Change Bank Account Number in Rcm Business

4/5 - (1 vote)

आज हम बात करने जा रहे है उससे समस्या की जो किसी कारणवश आपके सामने आती है। यह है Change Bank Account Number in Rcm Business.

अक्सर Joining के समय दिया गया Account Number आपको Change करना पड़ सकता है। इसका कारण कोई भी हो सकता है जैसे आपका Account Outdated हो गया हो।आप अपने Account को Update करवाना चाहते है या किसी कारण से आपका Account Close हो गया है। 

Note : इस पूरी जानकारी को हमने sources के द्वारा इकट्ठा किया है। यह किसी भी प्रकार से बैंक के माध्यम से हमें सूचना प्रदान नहीं की गई है।

Table of content Change Bank account Number in Rcm Business Change Bank Account Number in Rcm Business Via Email Email Template Change Account Number in rcm Business Via Email Change Bank Account Number in rcm Business Via Phone Call Change Bank Account Number in Rcm Business Via Courier Conclusion Change Bank Account Number in Rcm Business FAQ

इसमें लोग चिंतित हो जाते है कि यह कैसे किया जाए तो आइए अब हम जानने का प्रयास करते है कि यह किस प्रकार Change Bank Account Number in Rcm Business किया जाता है।

Change Bank Account Number in Rcm Business

Rcm Business में अपना Account Number  बदलने के तीन तरीके है जो इस प्रकार से है।इन तीनो तरीको की कुछ अपनी अपनी requirements है जो आपको पता होनी चाहिए  तभी आप Bank Account Change in Rcm Business में कर सकते है।

Change Bank Account in Rcm Business Via  E-mail

  • आप Rcm Business Company में Email भेज कर भी अपना Account number Change in Rcm Business में सकते है।
  • इसके लिए आपको कंपनी की info@rcmbusiness.com Email पर जाना है।
  • इसमें आप Subject में लिखिए Change Bank Account in rcm Business Request आप इसे हिंदी में भी लिख सकते है और अंग्रेजी में भी। यह पूर्णतः आप पर निर्भर है।
  • इसके बाद आपको लिखना है कि आप क्यों Rcm Business Bank account Number Change करना चाहते है।
  • इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना अनिवार्य है,यह है : Cancel Cheque, id Proof, या फिर Bank Manager से लिखित में Stemp लगवाकर। 
Email Template Change Account Number Via Email Fashion Suiting Pvt. Ltd. SPL – 6, Rcm World Riico Growth Center Post – Swaroopganj, via Hamirgarh, Bilwara (Rajasthan) – 311025 CIN : U18108RJ1988PTC004383 Dear Sir / Madem Subject : Change Bank Account Number in Rcm Business The humble request is as follows that I am a direct seller of Rcm Business Company. Due to some activities, there has been a problem in my bank account, which I am completely unable to fix. Because of that, I am requesting you to change the bank account number through email. Important Documents are atteched below. Please verify all data and take action on it.Please solve my problem by doing this. I requested you to look into This Matter nd take suitable actions. Thanks and Regards Direct Seller ID Number :  Old Bank Account Number :  New Bank Account Details : 

Additional Read : Joining in Rcm Business

Change Bank Account Number in Rcm Business via Phone Call

  • यह सबसे आसान तरीका है। लेकिन यह भी आपको phyiscal रूप से document भेजने के लिए कहेंगे ।
  • इनमे आपको सबसे पहले कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर चल करनी है।जो कि है +91 01482398000
  • आपको कॉल करके यह बोलना पड़ेगा कि सर मेरा जो एकाउंट नंबर है उसको हम चेंज करना चाहते है।
  • मेरी एक Request है कि आप मेरा Account Delete कर दीजिए।
  • अब कंपनी आपके लिए एक टिकट generate करेगा और 48 घण्टों में आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको Rcm के आप मे आना है।
  • यह पर आपको Fill bank account details में जाना है।यह आपको अपनी id देनी है।यह पर आपके सामने एक पैनल खुल जायेगा।
  • इसमे होगा आपका बैंक का नाम,शाखा का नाम,शाखा राज्य,शाखा कोड ओर उसके बाद आपका बैंक एकाउंट यह सब देने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।
  • Submit करते ही आपका account नंबर चेंज हो जाएगा।.

Additional Read : Online Shopping in Rcm Business

Note-  यह मोबाइल नंबर आपका एक्टिवेट होना चाहिए इसके साथ यह रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।

Change Bank Account in Rcm Business Via Courier

– आप Courier के माध्यम से भी अपना बैंक एकाउंट चेंज कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जो इसके लिए आवश्यक है।

– सबसे पहले आपके पास अपने बैंक एकाउंट का checkbook होना चाहिए।

– इसके बाद आपको अपने बैंक अकॉउंट का cancelled check,एक id proof साथ मे एक सफेद खाली कागज़ में अपने बैंक एकाउंट को चेंज करने का कारण देना है।

– यह सब करने के बाद आपको इसे कंपनी के official address पर भेज देना है।

– इसके बाद जाकर यह currier कंपनी में recieve होगा।

– कंपनी इसको वेरीफाई करेगी।4 हफ़्तों के अंदर आपका एकाउंट चेंज हो जाएगा।

Note- आपको कंपनी को एक कारण बताना होता है कि आप अपना Why Change Bank Account Number inn rcm Business करना चाहते है।एक खाली पन्ने पर आपको यह कारण लिख कर कंपनी को भेजना होता है।

Conclusion

अंत मे हम यह कह सकते है कि यदि किसी कारणवश आप अपना Change Bank Account Number in Rcm Business करना चाहते है।तो आप ऐसा कर सकते है। इसके लिए आपके पास तीन माध्यम(तरीके) है। जो ऊपर दिए गए है,आप इसके जरिये अपना एकाउंट बदल सकते है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी।

Change Bank Account Number FAQ

Q.1. What is the Process of Changing Bank Account Number in Rcm Business?

Rcm Business में अपना Account Number Change करने के तीन आसान तरीके है। यह है-

  • Change Via Email
  • Change Via Phone Call
  • Change Via Courier

आप इन तीनो तरीको से अपना एकाउंट नंबर चेंज कर सकते है। इन सब में Account Number को Change करने में पर्याप्त समय लगेगा।

Q.2. What are the requirement’s of Changing Bank account number in Rcm Business.?

इसके लिए आपके पास अपनी Cheque Book, Active Mobile Number,ID Proof और एक Valid Reason होना चाहिए। कि क्यों आप अपना Account Number Change करना चाहते है।

Bapon Das is the CEO (Chief Executive Officer) of Jayrcm. He is a YouTuber, Businessman, Trainer, Speaker and Developer. Bapon Das is famous on YouTube for Rcm Business Strategy. Bapon Das is helping People across the India in achieving their Rcm Business Goals.

Sharing With Your Team: